Almora News :अल्मोड़ा की एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सेना के जवान को किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा के लमगड़ा की एक युवती को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी सेना के जवान को गिरफ्तार किया गया है। आरोप है कि सैनिक ने युवती को शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया।

💠उसके साथ दुष्कर्म करने के बाद शादी से मुकर गया।

महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या ने बताया कि बीते 25 जनवरी को युवती ने लमगड़ा थाने में तहरीर दी थी। उसके आरोपी सेना का जवान विकास नेगी (26) निवासी नयाबाद, छड़ायल, हल्द्वानी, नैनीताल से उसकी दोस्ती हुई। उसने उसे शादी का झांसा देकर अपने जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जब पीड़िता ने उससे शादी करने की बात कही तो वह मुकर गया। पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 417 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया और मामला महिला थाने को हस्तांतरित हुआ।

यह भी पढ़ें 👉  Breaking News:धारचूला तहसील के दार्मा वेल्ली मैं तीजम में फटा बादल,बादल फटने से तीज़म वतन को जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बहा

बीते मंगलवार को आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *