Almora News :नाराज शिक्षक काली पट्टी बांधकर करेंगे शिक्षण कार्य
शिक्षा मंत्री और विभागीय अधिकारियों की सहमति के बाद भी समस्याओं का समाधान न होने से नाराज शिक्षक बुधवार यानि आज काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष भारतेंदु जोशी और जिला मंत्री भूपाल सिंह चिलवाल ने बताया कि शिक्षकों की मांगों को लेकर चार अगस्त को शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई जिसमें समस्याओं के जल्द निस्तारण पर सहमति बनी।
लेकिन अब तक इसका शासनादेश जारी नहीं हो सका है।
उन्होंने बताया कि 27 सितंबर को सभी शिक्षक काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य करेंगे। आठ अक्तूबर को देहरादून में सरकार जागरण रैली में प्रतिभाग करेंगे। 16 अक्तूबर को जिला मुख्यालय पर धरना दिया जाएगा।
💠शिक्षकों की तैनाती न होने पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ताला लगाएंगे ग्रामीण
द्वाराहाट (अल्मोड़ा)। कुलसीबी और मलयाल गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को आदर्श प्राथमिक विद्यालय कुलसीबी में शिक्षकों की तैनाती की मांग पर उप खंड शिक्षा अधिकारी डीएल आर्या को ज्ञापन दिया। उन्होंने जल्द शिक्षकों की तैनाती न होने पर खंड शिक्षा कार्यालय में तालाबंदी की चेतावनी दी।
एसएमसी अध्यक्ष तुलसी देवी ने कहा कि विद्यालय एक प्रधानाध्यापक और एक सहायक अध्यापक के भरोसे चल रहा है। यहां दो गांव के आठ तोक के 74 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं। ऐसे में मानकों के अनुरूप शिक्षक तैनात न होने से उनका भविष्य दांव पर लगा है।
बताया कि विद्यालय को वर्ष 2016 में आदर्श स्कूल का दर्जा मिला। मानक के अनुसार विद्यालय में प्रधानाध्यापक समेत कुल छह शिक्षक होने चाहिए, जबकि वर्तमान में दो शिक्षक ही विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहे हैं।
यहां प्रधान कैलाश चंद्र, प्रेमा मेहरा, भूपेंद्र सिंह मेहरा, कुंदन राम, चंद्रशेखर जोशी, चंदन राम, मुहम्मद दानिश, भरत राम आदि मौजूद रहे।