Almora News:एमबीपीजी कालेज में छात्रसंघ अध्यक्ष पर प्राथमिकी दर्ज होने से गुस्साए समर्थक छात्रों ने परिसर में जमकर किया हंगामा,विद्यार्थियों को खदेड़ते हुए गेटों को करा दिया बंद
MBPG College Haldwani: गर्मियों की छुट्टियों के बाद गुरुवार को खुले एमबीपीजी कालेज में पहला दिन हंगामेदार रहा। डाक्टर से मारपीट मामले में छात्रसंघ अध्यक्ष सूरज रमोला पर प्राथमिकी दर्ज होने से गुस्साए समर्थक छात्रों ने परिसर में जमकर हंगामा किया।
झूठे केस लगाने का आरोप लगाते हुए विरोध स्वरूप परिसर बंद कराया। साथ ही विद्यार्थियों को खदेड़ते हुए गेटों को बंद करा दिया। इससे स्नातक प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश प्रक्रिया प्रथम दिन प्रभावित हो गई। ऐसे में दूरस्थ क्षेत्रों से प्रवेश लेने पहुंचे छात्र-छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ा।
अध्यक्ष पर दर्ज प्राथमिकी को गलत बताते हुए छात्रसंघ के पदाधिकारी और अन्य छात्र प्रवेश प्रक्रिया बंद कराने की मांग करते हुए गुरुवार सुबह 11:30 बजे प्राचार्य प्रो. एनएस बनकोटी के पास पहुंचे। प्राचार्य प्रो. बनकोटी सहित अन्य शिक्षकों ने आक्रोशित छात्रों को समझाने का प्रयास किया।
कालेज खुलने के पहले दिन दाखिले जारी रखने की बात कही, मगर छात्र नेताओं ने शिक्षकों ने एक नहीं सुनी और परिसर बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा। इसके बाद प्रवेश स्थल से छात्रों को खदेड़ते हुए गेटों को बंद करा दिया। विवाद बढ़ने की आशंकाओं को देखते हुए कालेज प्रशासन ने परिसर में पुलिस को बुलाया। वहीं मुख्य गेट बंद कराते समय कुछ छात्र नेताओं की कालेज के गार्ड से बहस हो गई।
वहीं, परिसर में लगी कैनोपी हटाने पर दो छात्र नेता भिड़ गए। शिक्षकों और छात्रों ने शांत कराया। करीब एक घंटे तक चले घटनाक्रम से कालेज के काम भी प्रभावित हुए। इस दौरान कोषाध्यक्ष सौरभ बिष्ट, उप सचिव विवेक मिश्रा, कमल बोरा, अशोक बोरा, प्रकाश पांडे आदि मौजूद रहे। कालेज बंद कराने से प्रवेश लेने आए विद्यार्थी दिखे नाराज : एमबीपीजी कालेज गर्मियों की छुट्टी के बाद गुरुवार खुला।
ऐसे में प्रवेश लेने से चूके विद्यार्थी दस्तावेज सत्यापित कराने काफी संख्या में पहुंचे थे। लेकिन हंगामे के बीच कालेज परिसर बंद कराए जाने पर विद्यार्थियों को बैरंग लौटना पड़ा। इससे प्रवेश आवेदन करने वालों में छात्र नेताओं लेकर गुस्सा देखने को मिला।
💠हंगामे के बीच कालेज में हुए 81 दाखिले
एमबीपीजी कालेज में गुरुवार से प्रवेश प्रक्रिया दोबारा प्रारंभ हो गई। हंगामा होने से पहले तक कालेज में 81 छात्र-छात्राओं का प्रवेश हुआ। प्रवेश प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि बीए में 38, बीकाम में 21, बीएससी गणित में 12 और बायो में 10 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया। बताया 15 जुलाई तक छात्र प्रवेश सत्यापित करवाकर 20 जुलाई तक फीस जमा करवा लें।