Almora News :नशे में कार दौड़ा रहे चालक को अल्मोड़ा ट्रैफिंक ने किया गिरफ्तार, कार सीज
एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में नशे में वाहन चलाने वालो पर अल्मोड़ा पुलिस कस रही है नकेल
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ मे कमी लाने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात,इंटरसैप्टर प्रभारी,यातायात व उपनिरीक्षक को यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है ।
आज दिनांक 19/03/2024 को सीओ अल्मोड़ा/यातायात श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी इन्टरसैप्टर श्री सुमित पाण्डे द्वारा लिंक रोड में चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग वाहन संख्या- UK04-AK-4180 अल्टो कार* चालक संतोष सिंह निवासी ठैली जलना लमगड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।
💠अल्मोड़ा ट्रैफिंक पुलिस टीम-
1-यातायात उ0नि0 श्री सुमित पाण्डे
2-कानि0 श्री ललित बिष्ट
3-कानि0 श्री सूरज कुमार
4-कानि0 श्री राजेन्द्र गोस्वामी
5-होमगार्ड श्री प्रेम कुमार