Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना दन्या ने स्कूल में लगाई जागरुकता क्लास

0
ख़बर शेयर करें -

श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों, एसओजी/एएनटीएफ प्रभारियों को जनपद के स्कूलों, काँलेजों, नगर, कस्बों, ग्रामीण क्षेत्रों में साईबर सुरक्षा,नशा मुक्त अभियान के तहत वृहद जनजागरुकता अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं।
जिस क्रम में आज दिनांक 20/01/2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत श्री विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष दन्या श्री जसविंदर सिंह के नेतृत्व मे उपनिरीक्षक श्री भगवान गिरी, प्रभारी चौकी जागेश्वर द्वारा जीआईसी अण्डोली में लगभग 200 छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे ठगी के पैंतरे डिजिटल अरेस्ट सहित विभिन्न तरीकों के बारे में अवगत कराते हुए उससे बचाव के बारे समझाया और बच्चों को इस संबंध में अपने परिजनों व आसपास के लोगों को बताने के लिए प्रेरित किया गया।साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी जानकारी दी गई।
इसके अतिरिक्त नशे के दुष्परिणामों, नवीन कानून, उत्तराखण्ड पुलिस एप, महिला सुरक्षा,गौरा शक्ति एप, हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090,चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में जानकारी दी गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *