Almora News:भैया दूज पर अपने भाई के बिछड़ जाने से उदास बहनों के चेहरों पर अल्मोड़ा पुलिस ने लौटाई मुस्कान थाना लमगड़ा पुलिस ने क्षेत्र में भटक रहे मानसिक रुप से अस्वस्थ युवक को परिजनों से मिलाया

दिनांक 22/10/2025 को चौकी प्रभारी मोरनौला थाना लमगड़ा श्री नरेश कोहली को सूचना मिली कि खरसौणा गांव में एक अनजान युवक घूम रहा है,जिस पर तत्काल पुलिस टीम हेड कानि0 त्रिलोकनाथ गोस्वामी व कानि0 धर्मेन्द्र मेहता मौके पर पहुंचे तो युवक मानसिक रुप से अस्वस्थ लग रहा था,काफी देर युवक से पूछताछ करने पर डीडीहाट क्षेत्र का निवासी होना बताया,जिस पर थाना लमगड़ा पुलिस टीम द्वारा कोतवाली डीडीहाट से आस-पास के गांवों व ग्राम प्रधानों का संपर्क नंबर लेकर काफी जानकारी जुटाने के बाद युवक के गांव के बारे में पता चल पाया,तत्पश्चात उनके परिजन मां,मौसा व बहन से संपर्क किया गया । परिजनों ने युवक को पहचाना और बताया कि युवक को उपचार हेतु हल्द्वानी लाये थे,जो तीन दिन पूर्व बिना बताये चला गया। वह 2-3 दिनों से युवक की काफी खोजबीन कर रहे थे।
युवक के परिजन आज दिनांक 23/10/2025 को चौकी मोरनौला आये और युवक को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया।
अपने बेटे को सकुशल पाकर मां काफी खुश हुई और पुलिस टीम द्वारा किये गये मानवीय कार्य के लिये आभार व्यक्त किया।