Almora News:अल्मोड़ा पुलिस परिवार ने सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक (एम) को ससम्मान दी भावभीनी विदाई एसएसपी अल्मोड़ा ने फूल माला पहना, शॉल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर किया सम्मानित
सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक (एम) की कार्यकुशलता व मधुर व्यवहार की सराहना की गयी
आज दिनांक- 31.05.2025 को श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा सहायक उपनिरीक्षक (एम) श्री सलीम अंसारी के पुलिस विभाग से सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा के सभागार में पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक (एम) के परिजनों की उपस्थिति में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
एसएसपी महोदय द्वारा सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक (एम) को पुलिस विभाग में नियुक्त रहते हुए उनके अनुशासन, कर्तव्यनिष्ठा, मेहनत, लगन व ईमानदारी से किये गये कार्यो की सराहना की गयी और सेवानिवृत्त जीवन में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। इसके उपरान्त उनको फूल माला पहनाकर, शाँल ओढ़ाकर, प्रशस्ति पत्र व उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया।
सहायक उपनिरीक्षक (एम) को सेवानिवृत्त जीवन परिवार के साथ सुखद, शान्तिमय, स्वस्थ्य एवं दीर्घायु हो शुभकामनाएं देते हुए भावभीनी विदाई दी गयी।
सहायक उपनिरीक्षक (एम) श्री सलीम अंसारी द्वारा पुलिस विभाग में अपने कार्यकाल के दौरान जनपद बागेश्वर, नैनीताल एवं अल्मोड़ा में नियुक्त रहकर 17 वर्ष, 06 माह, 15 दिवस की सेवा प्रदान की गयी।
विदाई समारोह के अवसर पर सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी, प्रतिसार निरीक्षक श्री विजय विक्रम, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय, निरीक्षक श्री मदन मोहन जोशी,पीआरओ, उ0नि0 श्री मोहित कुमार लाईन सूबेदार, प्रभारी सीसीटीएनएस उ0नि0 श्रीमती बरखा कन्याल, आशुलिपिक श्री महेश कश्यप, उ0नि0 (एम) श्रीमती पुष्पा भट्ट, उ0नि0 (एम) श्री हीरा सिंह सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण व सेवानिवृत्त हो रहे सहायक उपनिरीक्षक (एम) के परिजन मौजूद रहे।