Almora News :अल्मोड़ा कोसी में नदी के तेज बहाव में गुलदार बहता आया नजर

अल्मोड़ा ज़िले की कोसी नदी से एक ऐसा दृश्य सामने आया है, जिसने हर कोई दंग रह गया। तेज़ बहाव में एक गुलदार बहता हुआ नज़र आया। इसे देखकर स्थानीय लोग दहशत में आ गए। कई लोगों ने इस घटना का वीडियो भी बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।अल्मोड़ा पर्यटन गाइडलोगों का कहना है कि यह गुलदार संभवतः पहले ही मृत हो चुका था, और कोसी नदी के तेज बहाव में बहते हुए कई स्थानों पर दिखाई दिया। सिपनौला से लेकर कोसी कस्बे तक, राहगीरों ने इसे देखा और कैमरे में कैद कर लिया।यह दृश्य इस बात का सबूत है कि किस तरह से प्राकृतिक आपदा केवल इंसानों को ही नहीं, बल्कि जंगल के बेजुबान जानवरों को भी अपनी चपेट में ले रही है।” फिलहाल वन विभाग की ओर से इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि यह गुलदार था या कोई अन्य जंगली जानवर।