Almora News :अल्मोड़ा बारिश की भारी चेतावनी, बंद रहेंगे सभी स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्र
उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर जारी है। जगह जगह नदी नाले उफान पर है। अल्मोड़ा जिले में भी लगातार बारिश का दौर जारी है।
मौसम के अलर्ट के बीच स्कूलों में सोमवार यानी आज अवकाश रहेगा। इन दिनों लगातार तेज वर्षा और आगे भी मौसम के अलर्ट के बीच जिला प्रशासन भी सक्रिय है। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने जिले के सभी शासकीय और अशासकीय, गैर सरकारी विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्रों में आज 8 जुलाई को अवकाश की घोषणा की हैं.