Almora News :अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग हल्के वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया गया है।

गरम पानी क्वारब पर बंद हुआ अल्मोड़ा हाईवे छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया है। पर पुल से भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल प्रतिबंधित रहेगी। शुक्रवार को डीएम अल्मोड़ा विनित तोमर ने क्वारब पुल का निरीक्षण किया।
उन्होंने एनएच अधिकारियों को जल्द मार्ग दुरूस्त करने के निर्देश दिए। कोश्या कुटोली के एसडीएम बीसी पंत ने बताया कि पुल के समीप पुलिस तैनात कर दी है। एनएच के सहायक अभियंता जीके पांडे ने बताया कि पुल की जांच की जा रही है। जिसके बाद ही पुल अन्य वाहनों के लिए खोलने पर निर्णय लिया जाएगा।