Almora News :अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम ने अग्नि सुरक्षा के संबंध में स्कूली बच्चों को किया जागरूक
श्री देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में दिनांक 01.03.2024 को सीएफओ अल्मोड़ा के पर्यवेक्षण व अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के नेतृत्व में अल्मोड़ा फायर स्टेशन टीम द्वारा आनंद वाली सीनियर सेकेंडरी स्कूल सोमेश्वर में अग्नि सुरक्षा के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
अल्मोड़ा फायर स्टेशन के लीडिंंग फायरमैन श्री किशन सिंह, फायर सर्विस चालक श्री योगेश शर्मा व नवनियुक्त महिला फायर कर्मियों द्वारा छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ को अग्नि सुरक्षा दृष्टिकोण से आग के संबंध में जागरूक किया गया तथा प्राथमिकता अग्निशमन उपकरण के संचालन की जानकारी दी गई.