Almora News:​अल्मोड़ा: भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना पीएम के ‘मन की बात’ का 130वां एपिसोड; नवाचार और AI पर रही चर्चा

0
ख़बर शेयर करें -

भाजपा कार्यकर्ताओं ने न सुना प्रधानमंत्री के मन की बात के 130वें एपिसोड को

अल्मोड़ा-भाजपा कार्यकर्ताओं ने आज अल्मोड़ा में बूथ संख्या 155 में प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम के 130 वे एपिसोड को सुना। इस अवसर पर पार्षद अमित साह मोनू ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम का हर एपिसोड प्रेरणादायी होता है। समाज में सामान्य परिस्थितियों में अनवरत सेवा करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से देश दुनिया जानती है।उन्होंने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को आमजन और जन-जन का कार्यक्रम बनाया है। इसके माध्यम से अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं। पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी ने कहा कि कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के अंदर कई नवाचार हो रहे हैं। आज इनोवेशन, साइंस, टेक्नोलॉजी एवं ए.आई हर दृष्टि से भारत आगे बढ़ रहा है। उन्होंने ने ए.आई के बढ़ते प्रभाव पर बोलते हुए कहा कि आने वाले समय में सभी कामों में एआई की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। जो काम कई दिनों में होता है वह महज कुछ ही घंटे में हो जाएगा। पार्षद अभिषेक जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं जो राज्य में पहली पहली बार हुए हैं। उन्होंने कहा आज पूरे देश के अंदर हमारे राज्य तस्वीर ऐसे स्थापित हो गई है कि जहां पर अनेक  ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। 27 जनवरी को यूसीसी लागू करने के पूरे एक साल हो जाएंगे। पूर्व सभासद मनोज जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा सरकार ने राज्य की जनता के सामने समान नागरिक संहिता लागू करने का वादा किया था जिसे पूरा किया गया है। इस अवसर पर अपील की गई कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य स्तर पर लिए निर्णयों को जन-जन तक पहुंचने में सभी आगे आए। जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके।इस अवसर पर पूर्व नगर अध्यक्ष पार्षद अमित साह मोनू पूर्व जिला उपाध्यक्ष कैलाश गुरुरानी भाजपा जिला मंत्री पूर्व सभासद मनोज जोशी पार्षद अभिषेक जोशी हर्षवर्धन तिवारी तारा पांडे अनुसार अनुज साह  प्रतिक जोशी ललित मोहन जोशी चन्द्रशेखर जोशी  राधा जोशी दीक्षा जोशी आशा जोशी प्रतीक जोशी शिवांश जोशी शिवांश साह आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *