Almora News:जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक और सीओ परीक्षा केंद्रों का कर रहे हैं औचक निरीक्षण

आज दिनांक- 21.09.2025 को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित स्नातक स्तरीय (विभिन्न विभाग) की लिखित परीक्षा 2025 को शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराने हेतु अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह,सीओ अल्मोड़ा श्री गोपाल दत्त जोशी,सीओ रानीखेत श्री विमल प्रसाद द्वारा अल्मोड़ा नगर और रानीखेत क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों पर लगातार भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिस बल को सतर्कता के साथ ड्यूटी करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। परीक्षा शांतिपूर्वक चल रही है।