Almora News :स्यालीधार के समीप जंगल में अचानक धधकी आग,वन संपदा को पहुंचा भारी नुकसान

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा: गर्मी बढ़ने के साथ ही इन दिनों जगह-जगह जंगल आग से धधक रहे हैं। इससे वातावरण में चारों धुंध छा गई है। बुधवार को भी स्यालीधार के समीप जंगल में अचानक आग धधक गई।

💠सूचना के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अपर पुलिस महानिदेशक महोदय ने किया पुलिस लाईन अल्मोड़ा में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बुधवार दिन में अल्मोड़ा-सोमेश्वर राष्ट्रीय राजमार्ग में स्यालीधार के पास जंगल में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। इस दौरान तेजी से बढ़ती आग की लपटें हाइवे तक पहुंच गई। ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पहुंची वन विभाग ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। काफी घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचा है। इधर, वन क्षेत्राधिकारी मोहन राम ने बताया कि ग्रामीण की सूचना के बाद मौके पर वन विभाग की टीम को भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि समय रहते आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *