Almora News :अल्मोड़ा फायर स्टेशन टीम ने तत्परता से चीनाखान, धारानौला में एक मकान में लगी आग को बुझाकर अनहोनी की आशंका को टाला
आज दिनांक 10.04.2024 को तड़के 02:46 बजे पर फायर स्टेशन अल्मोड़ा को डायल 112 से सूचना प्राप्त हुई कि चीनाखान, धारानौला अल्मोड़ा के पास एक मकान में आग लगी है ।
सूचना पर तत्काल फायर स्टेशन अल्मोड़ा की टीम लीडिंग फायरमैन श्री किशन सिंह के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची, चीनाखान धारानौला में एक मकान की दूसरी मंजिल पर आग लगी थी। आग मुख्य मार्ग से लगभग 200 मीटर की दूरी पर थी, अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पंपिंग कर तीन होज पाइप फैलाकर आग को बुझाना आरंभ किया, आग लकड़ी के मकान में लगे होने के कारण रुक-रुक कर पानी डाला गया और आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई.