Almora News :यहा मत्स्य विभाग में कार्यरत वरिष्ठ सहायक ने फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय खाते से निकाले इतने लाख रुपये
मत्स्य विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ सहायक ने फर्जी हस्ताक्षर कर विभागीय खाते से 4.10 लाख रुपये उड़ा लिए। मामले का खुलासा तब हुआ जब विभाग के अधिकारियों ने बैंक जाकर पासबुक में एंटी कराई।
मामला सामने आने के बाद अब संबंधित कर्मचारी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
मत्स्य विभाग के सहायक निदेशक संजय कुमार छिम्वाल ने कोतवाली में दी तहरीर में कहा है कि सहायक निदेशक कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक राकेश चंद्र बलौदी ने 15जुलाई को फर्जी चेक के माध्यम से 1 लाख 40 हजार, 18 जुलाई को 1 लाख 20 हजार और 5 अगस्त को 1 लाख 50 हजार रुपये आहरित कर लिए। इसकी जानकारी तब मिली जब विभाग के खाते की पासबुक में एंट्री कराई गई।
जानकारी लेने पर बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि यह राशि राकेश चंद्र बलौदी ने निकाली है। सहायक निदेशक की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कोतवाल जगदीश देऊपा ने बताया कि बैंक अधिकारियों से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है।