Almora News:नगर में धूमधाम से निकाली भगवान वाल्मीकि जयंती पर शोभायात्रा

ख़बर शेयर करें -

वाल्मीकि जयंती पर नगर में भव्य शोभा यात्रा निकाली। अनेक करतबों का प्रदर्शन किया। शिव तांडव व माता काली का तांडव नृत्य आकर्षक के केन्द्र रहे।

वाल्मीकि समाज द्वारा गत वर्षो की भाॅति इस वर्ष भी नगर में वाल्मीकि जयंती पर भब्य शोभा यात्रा निकाली गई। वाल्मीकि जयंती के मौके पर वाल्मीकि मंदिर में सुबह से पूजा-पाठ व हवन का कार्यक्रम शुरू हो गया था। जो देापहर प्रसाद वितरण तक जारी रहा।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:पार्षदों की नौलौं के संरक्षण की पहल में हिसालू संस्था भी दे रही साथ,ग्रीन हिल संस्था भी शामिल हुई बल्ढौटी जंगल में स्थित नौले की आज हुई सफाई,एक माह में चार नौलों की पार्षद अमित साह के नेतृत्व में हो चुकी है सफाई, परम्परागत नौलों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनूठा प्रयास

इसमें शामिल लोगों ने वाल्मीकि के जयकारे लगाए, इनसे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। वहीं नगर पालिका सभागार में महर्षि वाल्मीकि लगाई गई। विधायक मनोज तिवारी, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने इसका अनावरण किया।

🔹यह लोग रहे मौजूद 

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News:उत्तराखंड में धामी सरकार महिलाओं को देने जा रही है बड़ी सौगात,अब घर बैठे होगी लाखों की कमाई

नगर पालिका परिसर से ढोल-नगाड़ों के साथ महर्षि वाल्मीकि शोभायात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में बच्चे, बुजुर्ग, युवाओं ने भागीदारी निभाई। समाज के लोगों ने प्रसाद बांटकर महर्षि वाल्मीकि के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। वहां सुरेश चंद्र, दीपक चंदेल, प्रेमप्रकाश, सतीष कुमार, सिकंदर पवार, भीमा पवार, नीरज पवार, यशवंत आदि रहे।