Almora News :मां नन्दा देवी मेले को लेकर आज गीता भवन में बैठक हुई संपन्न,मेले के भव्य आयोजन के लिए सामाजिक संगठनों से कि गई वार्ता

0
ख़बर शेयर करें -

मां नन्दा देवी मेले को लेकर आज गीता भवन के हाल में अल्मोड़ा के बुद्धिजीवियों,अनेक सामाजिक संगठनों, महिला संगठनो, नन्दा देवी मेला समिति, कि बैठक संपन्न हुई, बैठक में आज होने वाले मेले को केसे सफल ओर भव्य आयोजन किया जाएगा इसके लिए सभी बुद्धजीवी , सामाजिक संगठनों से वार्ता कि गई।

आज की बैठक नन्दा देवी मेले के अध्यक्ष मनोज बर्मा कि अध्यक्षता में आयोजित हुई, संचालन मेला समिति के सचिव मनोज सनवाल ने किया, कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष ने सभी से आग्रह किया कि ऐतिहासिक, पोराणीक मेले को कैसे हम सफल बनायें, ताकि दुर,दराज से आने वाले माता के दर्शन व पुजा हेतु कोई परेशानी ना हो।

उन्होंने बताया कि इस बार मेले में कुछ लोगों ओर प्रशासन द्वारा सहयोग नहीं किया जा रहा , मैले में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है,जो कि आने वाले समय में नन्दा देवी मेले को लेकर दिक्कतें आने वाली है, जिसको लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया है, सभी के सुझाव व सहायता हेतु अनुरोध किया गया, पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी ने भी मेले को सफल बनाने हेतु सभी अनुरोध किया जो लोग भी इस मेले में व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं उनके लिए ये बहुत शर्म की बात है अपने शहर, अपने इतिहास, अपने संस्कार,को हम गर्त में धकेल रहे हैं,जो कि बहुत निंदनीय विषय है,जो नहीं होना चाहिए, उन्होंने विश्वास जताया कि मुझ से जो बन पड़ेगा मेरा पुरा सहयोग मिलेगा।

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :वर्ष 2025 से केदारनाथ पैदल यात्रा हो जाएगी वन-वे,पुराने पैदल मार्ग को रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुनर्जीवित करने का काम शुरू

देवभूमि व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष मनोज पवार ने भी अपने विचार रखे, उन्होंने कहा कि ये कुछ लोग इसी शहर के रहने वाले अपने रसुक का अपने झुठे अड़ियल रवैया दिखाकर मेले में व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है, हम सभी मेला समिति के साथ हमेशा खड़े रहेंगे, मेला कमेटी में शामिल कैलाश गूरुरानी जी ने भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि सभी लोग सामानजसय बनाकर आपस में बात करनी चाहिए, ये हमारा ऐतिहासिक मेला है जो कि पुराना व पोराणीक मेला है, इसे सफल बनाने हेतु सभी हम साथ हैं।

सभी वक्ताओं ने अपनी बात रखी गीता मेहरा जी ने भी मेले को लेकर अपने सुझाव दिए  उन्होंने कहा कि अपनी आपसी लड़ाई को लेकर आपसी हित टकराना शहर के लिए अच्छी बात नहीं इसका असर नन्दा देवी मेले में पड़ रहा है जो कि हमारे आने वाले भविष्य में हमारे ऐतिहासिक पोराणीक मेले में व्यवधान पैदा हो गया , कुमाऊं महोत्सव के अध्यक्ष  राजेंद्र तिवारी ने भी अपनी आप बीती सुनाई कि इस बार उन्हें भी कुमाऊं महोत्सव करवाने में बहुत परेशानी हो रही है, प्रशासन कि तरफ से सहयोग नहीं मिल रही हो जो कि बहुत निंदनीय है।

पुर्व सहकारी बैंक अध्यक्ष ललित लटवाल ने भी संबोधित करते हुए दुख जताया कि हमारे अल्मोड़ा शहर में इस तश्रह का माहौल क्यु पैदा हो रहा है, हमारे शहर का दुर्भाग्य है कि हमारे पास कोई ऐसी जगह नहीं है जहां पर हम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर सके , जो हमारे लिए बहुत शर्म की बात है, सर्वसहमति से मेला 2024को लेकर एक समन्वय समिति का गठन किया गया, नगरपालिका पूर्व अध्यक्ष प्रकाश जोशी जी की अध्यक्षता में कार्य करेगी जिसमें केई गणमान्य नागरिक सदस्य मनोनीत किए गए। सदस्य में नवीन बिष्ट , वरिष्ठ पत्रकार, रंगकर्मी, गोपाल जीना, ललित लटवाल, निर्मला जोशी, आनन्द बगडवाल, किशन गुरू रानी, शोभा जोशी, गीता मेहरा, प्रिती बिष्ट,किशन लाल,निरज पवार, दिनेश गोयल,ग गा पांडे,मनोहर सिंह, मनोज पवार आदि नियुक्त किए गए,,आज कि बैठक में अल्मोड़ा के बुद्धिजीवियों लोगों में उपस्थित   रहे  पुर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, आनन्द बगडवाल, नवीन बिष्ट, शोभा जोशी, ललित लटवाल,जे सी दुर्गापाल, अध्यक्ष मनोज बर्मा, गोपाल जीना, सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष तारा जोशी, मिडिया प्रभारी जगत तिवारी, मेला संयोजक किशन गुरू रानी, सर्वदलीय महिला समिति अध्यक्ष मीना भैसोड़ा, सचिव गीता मेहरा, हरीश कनवाल ,मंगल बिष्ट, निर्मला जोशी, नारायण सिंह, रवि कुमार नमन बिष्ट, गोविंद सिंह मेहरा, राजेंद्र तिवारी, अमरनाथ नेगी,एल के पंत, दिनेश गोयल, मनोज भंडारी, जगदीश नगरकोटी, विनीत बिष्ट,किशन लाल, चन्दन बोरा, जगदीश लटवाल, सलमान अंसारी, मनोज पवार, दिवान बिष्ट,मनोहर नेगी, ज्योति रावत,राधा राजपूत, गीता पंत, कैलाश गूरुरानी, भगवती बिष्ट, चन्दन रावत,दीपक बर्मा,संतोष मिश्रा, आनन्द कांडपाल, रवि गोयल आदि हजारो लोग उपस्थित थे।  

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस के थाना द्वाराहाट ने राजकीय बालिका इण्टर कालेज द्वाराहाट में चलाई जागरुकता पाठशाला

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *