Almora News :मां नन्दा देवी का ऐतिहासिक मेला की तैयारी को लेकर मां नन्दा देवी मंदिर, गीता भवन में आयोजित हुई बैठक

0
ख़बर शेयर करें -

मां नन्दा देवी का ऐतिहासिक,पोराणीक, सालों साल वर्षों पुराना उत्तराखंड कुमाऊं, गढ़वाल की कुल देवी का  करोड़ों लोगों की आस्था का सनातनी धर्म का सबसे ऐतिहासिक मेला है,जो युगों, युगों से श्रेतिय जनता व मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया जाता है, इसी मेले को लेकर जो कि 6 सिप्तमबर से 13 सिप्तमबर तक होना तय हुआ है उसी की तैयारी को लेकर आज मां नन्दा देवी मंदिर, गीता भवन में अध्यक्ष मंदिर समिति मनोज बर्मा कि अध्यक्षता में आयोजित हुई.

बैठक का संचालन समिति सचिव मनोज सनवाल ने किया, मिडिया प्रभारी जगत तिवारी ने अवगत कराया कि आज के बैठक में खास प्रजा से क ई  संगठन, ग्राम प्रधान, बीटीसी मेम्बर व नगर से क ई महिला संगठन एवं सांस्कृतिक समितियो के लीडरों से बैठक हुई, जिसमें यह तय किया गया कि इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के अलावा भी ग्रामीण व नगर कि महिला सांस्कृतिक समितियां उत्तराखंड की धरोहर झोडा,चांचरी का भी भव्य आयोजन करेंगी, सभी दलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले दलों को नन्दा देवी मेला समिति सम्मानित करेगी, इसके अलावा  मंदिर समिति उपाध्यक्ष  तारा चंद्र जोशी ने बताया मां नन्दा देवी मेले को भव्य व आकर्षक बनाने के लिए विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी. 

हिंदी व कुमाऊनी गायन प्रतियोगिताऐ जुनियर वर्ग व सिनियर वर्ग में की जायेगी,एवं इसी क्रम में डांस प्रतियोगिता की जायेगी, जिसका आडीशन 18 अगस्त रविवार के दिन गीता भवन में किया जायेगा एवं 25 अगस्त से 5 सिप्तमबर तक चयनित प्रतिभागियों को प्रशिक्षण किया जायेगा, प्रथम,दितिय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को विगत वर्षों की भांति धनराशि ईनाम स्वरूप प्रदान कि जायेगी,एवं साथ ही इस वर्ष हास्य व्यंग, लाफ्टर कि भी प्रतियोगिता कि जायेगी,इसी के साथ इस बार मेले में युवा व शोकिया लोगों के लिए पतंग प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें 👉  Weather Update :मौसम विभाग ने देहरादून समेत सात जनपदों में गुरुवार और शुक्रवार को भारी से अत्यंत वर्षा की चेतावनी की जारी,कई जिलो में बंद रहेंगे स्कूल

इस कार्यक्रम के संयोजक नन्दा देवी निवासी दीपक बर्मा, एवं सहयोगी सतोष मिश्रा को 30 अगस्त तक पतंग प्रतियोगिता के प्रतिभागी अपना नामांकन करवा सकते हैं,आज सुबह 11 बजे मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों ने पुर्व विधायक, प्रदेश उपाध्यक्ष कैलाश शर्मा जी से भी नन्दा देवी मंदिर में बैठक की ,मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने नन्दा देवी मेले की तैयारियां को लेकर उन्हें अवगत कराया,एवं मेले को शानदार, भव्य बनाने हेतु उनसे सहयोग, कि अपील की, ओर क ई सुझाव भी लिए, पुर्व विधायक कैलाश शर्मा जी ने भी कहा कि मां नन्दा देवी हमारी कुल देवी है इस मेले को शानदार व विशाल, अद्भुत बनाने में मुझ से जो बन पड़ेगा मैं हर तरह से तैयार हु, उन्होंने कहा कि यह मेरा सौभाग्य होगा कि मैं मां नन्दा देवी की किसी भी तरह से काम आ सकु ,मेरा तन, मन ,धन से मां नन्दा देवी मेले को समर्पित है,जौ‌ भी मुझसे बन पड़ेगा मैं उससे भी आगे बढ़कर सहयोग व सैवा करूंगा, शासन, प्रशासन, सरकार से जो भी नन्दा देवी मेले में ज़रूरत होगी मैं कराऊंगा, पूर्व विधायक कैलाश शर्मा जी ने मंदिर समिति के सभी पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि मेरा पुरा सहयोग मिलेगा.

यह भी पढ़ें 👉  Uttrakhand News :प्रदेश सरकार अब राज्य की सभी महत्वपूर्ण परियोजनाओं की एक ही पोर्टल के माध्यम से करेगी निगरानी

आज की बैठक में अध्यक्ष मनोज बर्मा,  सचिव मनोज सनवाल,  उपाध्यक्ष  तारा चंद्र जोशी,अनुप साह, अमित शाह मोनू, अर्जुन बिष्ट, मिडिया जगत तिवारी, रवि गोयल, हरीश कनवाल, मनोज भंडारी,दिवान ढैला, रवि कुमार कनोजिया, अशोक जोशी,,राधा तिवारी, घुमेश्वर समीती,प्रिती बिष्ट, सचिव,  किरन पंत, मां नन्दा सुनंदा समिति,पुनम वोहरा,रीतु पंत, सचिव, मीना जोशी, उपाध्यक्ष, दीपा पांडे, मां कोकिला महिला सांस्कृतिक दल, मीना भैसोड़ा, मां नन्दा सर्वदलीय समीती , गीता मेहरा, सचिव, गंगा पांडे,निमा देवी, निर्मला जोशी , भारती देवी, हिरा कनवाल,पुनम जनोटी, हरेन् प्रसाद‌ शैली, राजेंद्र बिष्ट, जगदीश लटवाल, हितेश नेगी, दीपा आर्या, विनोद लटवाल, मनोज आर्य हेम भंडारी आदि क ई लोग उपस्थित रहे, आज कि बैठक में सभी से सुझाव व प्रस्ताव मांगे गए,एवं सभी सांस्कृतिक दलों को अपील कि गई की इस बार के मेले को ऐतिहासिक बनाने हेतु अपना पुरा सहयोग सभी करेंगे ताकि मां नन्दा देवी मेला इस बार का यादगार बने, सभी से दिल से जुड़ेने की अपील की गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *