Almora News:पुलिस की पाठशाला में मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर छात्राओं को किया सचेत

विवेकानंद बालिका विद्या मंदिर इंटर काॅलेज जीवनधाम अल्मोड़ा में पुलिस की पाठशाला का आयोजन किया गया। हुई। मुख्य अतिथि सीओ विमल प्रसाद ने छात्राओं को कानूनों की जानकारी दी।
उन्होंने मोबाइल के इस्तेमाल को लेकर छात्राओं को सचेत किया। कहा कि मोबाइल के गलत इस्तेमाल से छात्राएं कई तरह के अपराध का शिकार हो सकती हैं।
🔹जीवन की सुरक्षा बेहद जरूरी
शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में सीओ विमल प्रसाद ने कहा कि छात्राओं में अपनी बात को नहीं कह पाने की झिझक होती है। उन्हें इसे दूर कर शोषण के खिलाफ खुलकर आवाज बुलंद करनी होगी। वे शोषण करने वालों के खिलाफ कानून का सहारा ले सकती हैं। इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जीवन की सुरक्षा बेहद जरूरी है।
🔹ट्रैफिक नियमों का पालन करे
दो पहिया वाहन संचालन में हेलमेट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उन्होंने परिजनों को भी इसके लिए प्रेरित करने की अपील की। विद्यार्थी अपनी फोटो, वीडियो सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफाॅर्म पर साझा न करें।
हेल्पलाइन नंबरों को डायल कर पुलिस से मदद ले
मोबाइल फोन पर इंटरनेट के इस्तेमाल के दौरान अनजाने में की गई पोस्ट परेशानियों में डाल सकती हैं। उन्होंने हेल्प लाइन नंबर 1090, 181, 1098, 1076, 112 के बारे में जानकारी दी। कहा कि किसी भी तरह की दिक्कत होने पर इन नंबरों को डायल कर पुलिस से मदद ले सकती हैं।
🔹यह लोग रहे मौजूद
यहां टीआई गणेश हरड़िया, उप निरीक्षक पूनम रावत, प्रभारी प्रधानाचार्य दीपक कांडपाल, पायल आर्या, नीतू, द्रौपदी, मुकेश बनकोटी, दीप्ति रावत, देवाशीष भंडारी, आंचल ढौंडियाल आदि मौजूद रहे।