Almora News:31 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन,राखी की सैकड़ों वैरायटी से सजा बाजार,जाने शुभ रक्षाबंधन मुहूर्त

ख़बर शेयर करें -

बहन के प्यार का अटूट रिश्ता निभाने वाला पर्व रक्षाबंधन को लेकर बाजार में उत्साह और उमंग है। रंग-बिरंगी आकर्षक डोरी वाली राखिया से लेकर फैंसी आकर्षक राखियां बाजार में दुकानों पर बहनो को लुभा रही हैं।इस पर्व को लेकर बाजार में विभिन्न प्रकार की राखियां सज चुकी है। मध्यम से लेकर उच्च वर्ग के लोगों के लिए बाजार में एक से लेकर 500 रुपये तक की राखियां मौजूद हैं। वहीं पुरोहित भी दिनभर यज्ञोपवीत बनाने में पूरे मनोयोग से जुटे रहे।

🔹31 अगस्त को मनाया जाएगा रक्षाबंधन

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:वनाग्नि प्रबंधन के स्याहीदेवी-शीतलाखेत मॉडल के अध्ययन के लिए बागेश्वर वन प्रभाग से 58 सदस्यीय दल कल पहुंचा शीतलाखेत

इस प्रसिद्ध पर्व को इस बार 31 अगस्त मनाया जाएगा। इसके लिए बाजार में पैनटन, डोरेमन, बटरफ्लाई, छोटाभीम, पेंसिलकटर बाहुबली समेत धामिक आस्था से जुड़ीं गणेश, स्वास्तिक, ओम आदि नाना प्रकार की लोगों की रुचि के अनुसार राखियां उपलब्ध हैं।

🔹बच्चों को खिलौने वाली राखियां सर्वाधिक भा रही 

बच्चों में लाइट, छोटा भीम तथा बाहुबली वाली राखियों को लेकर विशेष क्रेज है। व्यवसायी भाष्कर साह ने बताया कि राखी बाजार में हर वर्ग की रुचि के अनुरूप राखियां सजाई गई हैं। बच्चों को खिलौने वाली राखियां सर्वाधिक भा रही हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:अल्मोड़ा पुलिस ने देश के स्वतन्त्रता संग्राम में अपने जीवन का बलिदान देने वाले अमर शहीदों की स्मृति में 02 मिनट का मौन रखकर दी श्रद्धांजलि

🔹31 अगस्त को दिनभर मनाया जा सकेगा पर्व

अल्मोड़ा के ज्योतिषाचार्य पंडित राजेश जोशी के अनुसार, 30 अगस्त की सुबह 10.33 बजे से पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है। वहीं सुबह से ही रात्रि 9.07 बजे तक भ्रदा होने से रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) का पर्व अगले दिन 31 अगस्त को मनाया जाएगा। इस दिन सुबह 7.05 बजे तक पूर्णिमा तिथि रहेगी। इससे पूर्व ही यज्ञोपवीत धारण किया जाना श्रेष्ठ रहेगा। वहीं रक्षाबंधन का पर्व दिन भर मनाया जा सकेगा।