Cyber Fraud: ऑनलाइन पैसे कमाने के चक्कर में महिला ने गंवाई लाखों की जमा पूंजी, ऐसे बनी साइबर ठगों का शिकार

इन दिनों ऑनलाइन फ्रॉड यानी साइबर ठगी की घटनाएं खूब हो रही हैं। अगर आपके पास भी पैसे कमाने का झांसा देने वाली अंजान फोन कॉल या व्हाट्सएप कॉल आती है, तो सावधान हो जाइए। ऐसा
ही मामला देहरादून से सामने आया है।
🔹जाने मामला
घर बैठे हर रोज तीन से चार हजार रुपये कमाने के लालच में एक महिला साइबर ठगी का शिकार हो गई। साइबर ठगों ने झांसा दिया कि वह हर रोज चार हजार रुपये तक कमा लेगी। शुरुआत में महिला के खाते में कमाई के नाम पर कुछ रुपये भेजे गए।इसके बाद टास्क देकर उसके जरिए आरोपियों ने महिला से अपने दिए बैंक खातों में रकम जमा करा ली।
🔹काइन स्विच कंपनी का बताकर मैसेज आया
इंस्पेक्टर पटेलगर सूर्यभूषण सिंह नेगी ने बताया कि साइबर धोखाधड़ी को लेकर प्रियंका जोशी पत्नी मुकेश जोशी निवासी शिवम विहार, कारगी चौक ने तहरीर दी। कहा कि उनके व्हाट्सएप पर काइन स्विच कंपनी का बताकर मैसेज आया। झांसा दिया गया कि वह घर बैठे हर रोज तीन से चार हजार रुपये काम सकती हैं। महिला ने रुचि दिखाई तो उनसे पूजा राय नाम की महिला ने संपर्क किया।
🔹टास्क पर एक हजार रुपये लगाने को कहा गया
उसने पीड़िता को एक टेलीग्राम ग्रुप में जोड़ा। पीड़िता ने कामकाज के बारे में पूछा तो बीते 18 अगस्त को उन्हें टास्क देते हुए पूरे करने को कहा गया। ग्रुप में करीब दो हजार लोग जुड़े हुए थे। महिला ने पांच टास्क पूरे किए तो छठवें टास्क पर एक हजार रुपये लगाने को कहा गया। महिला ने एक हजार रुपये लगाए तो 1500 रुपये वापस मिल गए।
🔹जांच में जुटी पुलिस
12वां टास्क आया तो फिर से 4500 रुपये जमा करने को कहा गया। यहां महिला ने रकम जमा कर टास्क पूरा करने की कोशिश की। इस दौरान टास्क पूरा नहीं हुआ तो प्रणव नाम के व्यक्ति ने एक अन्य ग्रुप में जोड़ा। झांसे में आकर आरोपियों के बैंक खाते में 14.50 लाख रुपये जमा कर दिए। तहरीर पर पटेलनगर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें