Almora News:नगर आयुक्त नियुक्ति पर 1 माह का आश्वासन, मेयर से लिखित भरोसा मिलने पर पार्षदों का 3 दिवसीय धरना ‘स्थगित’।
आज दिनांक 4 दिसंबर 2025 को पार्षद संगठन ने नगर निगम परिसर में अपने तीसरे दिन का धरना जारी रखा। आज के धरने में नगर निगम के मेयर मौजूद रहे और उन्होंने दोनों प्रमुख मांगों पर लिखित आश्वासन पार्षदों को सौंपा।
पहली मांग नगर आयुक्त की नियुक्ति को लेकर थी। जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार सीडीओ को निर्देश दिए गए हैं कि वे प्रतिदिन 10 से 12 बजे तक नगर निगम में मौजूद रहें। साथ ही एक माह के भीतर नगर आयुक्त की नियमित नियुक्ति पूरी की जाएगी।
दूसरी मांग बंदरों को पकड़ने की कार्रवाई से जुड़ी थी। नगर निगम ने 1 दिसंबर को बंदर पकड़ने से संबंधित कोटेशन जारी कर दिया है और इस माह के अंत तक पकड़ने का काम शुरू करने का आश्वासन दिया गया है।
हालांकि पार्षदों ने अपना धरना अभी समाप्त नहीं स्थगित किया है। पार्षदों का कहना है कि यदि ये मांगे समय सीमा मे पूरी नहीं होती हैं तो इस बार जनता को साथ लेकर बड़ा आंदोलन किया जाएगा।
आज के इस धरना कार्यक्रम में पार्षद प्रदीप चंद्र आर्य, कुलदीप मेर, वैभव पांडे, चंचल दुर्गापाल, मधु बिष्ट, गुंजन सिंह चम्याल, दीपक कुमार, हेमचंद तिवारी, जानकी पांडे, अनूप भारती, नवीन चंद्र आर्य, राधा मटियानी, तुलसी देवी, मुकेश कुमार डैनी, भूपेंद्र जोशी, रीना टम्टा,इंतिक्वाब आलम कुरैशी, गीता बिष्ट, कमला किरौला सहित सभी पार्षद मौजूद रहे।
