Almora News : सर्पदंश से तड़पते युवक को एंबुलेंस भी नसीब नहीं हो सकी, हायर सेंटर ले जाने के लिए 2 घंटे इंतजार को कहा
अल्मोड़ा। धौलादेवी में सांप के डंसने से गंभीर युवक को आपातकालीन सेवा का भी साथ नहीं मिला। उसकी गंभीर हालत की जानकारी दर्ज कराने के बाद भी एंबुलेंस के लिए दो घंटे इंतजार करने की बात कही गई।
मजबूर होकर परिजनों को युवक की जान बचाने के लिए उसे निजी वाहन से किसी तरह उसे हायर सेंटर पहुंचाना पड़ा।
💠बिगड़ती हालत को देख युवक को हायर सेंटर रेफर किया
धौलादेवी विकासखंड के ग्राम चल्थी निवासी पंकज सिंह (24) पुत्र ललित मोहन सिंह बीते बुधवार की सुबह जानवरों के साथ जंगल गया था। इस दौरान उसे सांप ने डंस लिया। साथी उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धौलादेवी पहुंचे लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। युवक के पिता ललित ने उसे जिला अस्पताल अल्मोड़ा लाने के लिए आपातकालीन सेवा 108 से संपर्क किया। मगर एंबुलेंस के दो घंटे बाद पहुंचने की जानकारी मिली।
💠मजबूर होकर परिजनों ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया
कुछ देर परिजनों ने इंतजार किया लेकिन इस दौरान पंकज की हालत गंभीर होने लगी। मजबूर होकर परिजनों ने उसे निजी वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया, तब जाकर उसका उपचार शुरू हुआ। उसे एचडीयू वार्ड में भर्ती किया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है।
💠 वहीं 108 सेवा के जिला प्रभारी मनोज सामंत ने कहा कि धौलादेवी विकासखंड में मरीजों का खासा दबाव रहता है। एंबुलेंस रेफर मरीज को हायर सेंटर छोड़ने गई थी, इसलिए समय अधिक लग रहा था।