Almora News :विवाद के बीच दांत से अंगुली काटने की कोशिश,आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा विवाद के बीच एक व्यक्ति ने दूसरे युवक की उंगली दांतों से चबा दी बमुश्किल युवक ने आरोपित के मुंह से अपना हाथ निकला इस दौरान पीड़ित के उंगलियों में गहरे घाव बन गए आरोप है कि आरोपित उसके बाद भी डंडा लेकर वार करने आया। पुलिस ने आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

💠आरोपी ने जान से मारने की भी धमकी दी।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

गौलनाकरडिया धारानौला निवासी हिमांशु जोशी ने कोतवाली पुलिस में विवाद के संबंध में तहरीर सौपी कहा कि वह रात में सड़क किनारे वाहन खड़ा कर रहा था इस बीच वहां जगदीश सिंह आया और गाली गलौज करने लगा। रोकने की कोशिश की तो वह मारपीट पर उतारू हो गया इस दौरान जगदीश सिंह ने हिमांशु के हाथ की उंगलियां दांत से काट ली इसके बाद भी वह डंडा लेकर मारने आया आरोप है कि जगदीश ने हिमांशु को जान से मारने की धमकी भी दी। 

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:नगर के चीन खान मोहल्ले में घर में घुसा सांप,सांप घुसने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों मैं मचा हड़कंप

💠कोतवाल अरुण कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर जगदीश के विरुद्ध धारा 324,504 और 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.