Almora News:राज्य आंदोलनकारियों ने मांगों को लेकर दिया धरना, स्थापना दिवस पर निकाली पदयात्रा

0
ख़बर शेयर करें -

राज्य स्थापना दिवस पर राज्य आंदोलनकारियों ने बृहस्पतिवार को सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार कर पदयात्रा निकाली। ब्रह्मानंद डालाकोटी ने कहा कि प्रदेश में हर तरफ लाचारी और मायूसी है।

🔹वीरान हो रहे गांव 

बेरोजगारों की फौज खड़ी है। पलायन से प्रदेश के गांव वीरान हो रहे हैं। दोनों दलों की सरकारों ने बारी-बारी से प्रदेश को लूटा है। सरकारें प्रदेश को सपनों का उत्तराखंड नहीं बना सकीं हैं। इस कारण यह प्रदेश विकास के पथ पर वांछित गति नहीं पकड़ सका है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:राष्ट्रीय कर्मयोगी जन सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत तीन दिवसीय प्रशिक्षण का सफल आयोजन

🔹आंदोलनकारियों ने कही यह बात 

राज्य आंदोलनकारियों ने सरकारी कार्यक्रम का बहिष्कार कर नारायण तिवारी देवाल से चौघानपाटा के गांधी पार्क तक पदयात्रा निकाली। इसके माध्यम से लोगों को स्थापना दिवस की बधाई दी गई। इसके बाद उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर सभा की। शिवराज बनौला ने कहा कि राज्य आंदोलनकारियों ने प्रदेश के संतुलित विकास के लिए राज्य गठन की लड़ाई लड़ी थी लेकिन प्रदेश की सत्ता तक पहुंचीं दोनों दलों की सरकारें प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे सकीं।

यह भी पढ़ें 👉  कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी अंशुल सिंह की अध्यक्षता में रेफरल कमेटी की बैठक संपन्न

🔹पेंशन बढ़ाने, की करी मांग 

प्रदेश की जनता अपनी जमीन बचाने के लिए सशक्त भूकानून बनाने की मांग कर रही है। सरकार कई जगह कृषि महोत्सव आयोजित कर रही है जबकि पलायन और जंगली जानवरों के आतंक से खेत-खलिहान बंजर हो रहे हैं। उन्होंने समान पेंशन, पेंशन बढ़ाने, आंदोलनकारियों के चिह्नीकरण की भी मांग की। 

🔹यह रहे शामिल 

दौलत सिंह बगड़वाल, मोहन सिंह भैसोड़ा, गोपाल सिंह बनौला, तारा तिवारी, बहादुर राम, बसंत जोशी, दिनेश शर्मा, हेम चंद्र जोशी, डुंगर सिंह रावत, रवींद्र बिष्ट आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *