Almora News:त्यौहारी सीजन में यात्रियों की सुरक्षित यात्रा के लिये अल्मोड़ा पुलिस ने परिवहन विभाग व अन्य के साथ चलाया संयुक्त चेकिंग अभियान

वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राईविंग के लिये किया जागरुक
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 40 लोगों पर हुई चालानी कार्यवाही
श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा त्यौहारी सीजन के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
दिनांक- 20.10.2025 को अपर पुलिस अधीक्षक श्री हरबन्स सिंह व सीओ अल्मोड़ा, श्री गोपाल दत्त जोशी के पर्यवेक्षण में कोतवाली अल्मोड़ा व ट्रैफिक पुलिस और तहसीलदार अल्मोड़ा,नायब तहसीलदार व एआरटीओ मय परिवहन विभाग टीम के साथ अल्मोड़ा नगर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया।
संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान दोषपूर्ण नंबर प्लेट,वाहन के खिड़कियों के शीशों पर काली फिल्म लगाने वालों व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 40 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।
साथ ही सभी टैक्सी,बस चालकों को सुरक्षित ड्राईविंग के लिये क्षमता से अधिक सवारी न बिठाने,नशे में वाहन न चलाने,खतरनाक तरीके से वाहन न चलाने आदि उचित हिदायतें दी गई।यात्रियों से अपील की गई कि कोई वाहन चालक ओवर लोडिंग,नशे में वाहन चलाता है या खतरनाक तरीके से वाहन चलाता है तो उसकी शिकायत तत्काल डायल 112 में दें,पुलिस द्वारा आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।
चेकिंग के दौरान एआरटीओ श्री अखिलेश चौहान,प्रभारी निरीक्षक श्री योगेश चन्द्र उपाध्याय,तहसीलदार श्रीमती ज्योति धपवाल,एसएसआई श्री रमेश सिंह बोरा,उ0नि0 श्री बसंत टम्टा,इंटरसेप्टर प्रभारी श्री सुमित पाण्डे,नायब तहसीलदार श्री दीवान सिंह सैलाल सहित अन्य पुलिस व परिवहन के कर्मचारी गण मौजूद रहे।