Almora News:जिला पंचायत प्रत्याशी अमन बिरोरिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने किया क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क

अल्मोड़ा – जिला पंचायत क्षेत्र गोलना करडिया से अधिकृत प्रत्याशी अमन बिरोरिया के समर्थन में कार्यकर्ताओं ने गोलना करडिया क्षेत्र में व्यापक जनसंपर्क किया, जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की जनता से अधिकृत प्रत्याशी अमन बिरोरिया के पक्ष में वोट करने की अपील की।
🌸कार्यकर्ता ने घर-घर जाकर लोगों से अमन बिरोरिया के लिए वोट मांगे।
जनसंपर्क के दौरान अमन बिरोरिया ने कहा कि गांव का विकास होगा तो क्षेत्र का विकास होगा और क्षेत्र का विकास होगा तो राज्य का विकास होगा इसलिए यह चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है इस चुनाव में सभी लोग एकजुट होकर अमन बिरोरिया को अपना वोट के रूप में आशीर्वाद देंगे ,आने वाले 28 तारीख को क्षेत्र से अमन बिरोरिया को क्षेत्र की जनता का पूरा समर्थन मिलेगा और जनता उनको भारी मतों से विजई बनाएगी।
जनसंपर्क के दौरान अमन बिरोरिया, हीरा सिंह बिरोरिया व दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।