Almora News:जिला पंचायत अध्यक्ष मोहन सिंह मेहरा ने प्रकाश पर्व दिवाली की दी हार्दिक शुभकामनाएं

0
ख़बर शेयर करें -

प्रकाश पर्व “दीपावली” के शुभ अवसर पर आपको सपरिवार हार्दिक बधाईयों एवं शुभकामनाएँ।

1-मैनें जिला पंचायत अध्यक्ष के रूप में दि० 05 सितम्बर 2025 को शपथ लेते हुये कार्यभार ग्रहण किया।

2-जनपद अन्तर्गत जिला पंचायत की परिसम्पतियों भवन, भूमि को अतिक्रमण से बचाने हेतु चारदिवारी / रख-रखाव करते हुये डाक बगंलों हवालबाग, भिकियासैंण, द्वाराहाट एवं चौघानपाटा स्थित जिला पंचायत आवासीय परिसर / गैराजों का जीर्णोद्वार कर पंचायत की आय में वृद्धि किये जाने का प्रयास जायेगा

3-ग्रामीण क्षेत्रों से लाईसेन्स, कर/ विभव कर/यूजर चार्ज के रूप में जिला पंचायत को प्राप्त होने वाली आय में निरन्तर वृद्धि किये जाने का निरन्तर प्रयास जायेगा।

4- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत्त प्रत्येक विकास खंडों के बाजारों नियमित साफ-सफाई के उदद्देश्य से स्वच्छकों की तैनाती की गयी हैं। वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों की मुख्य बाजारों में जिनमें मुख्यतः सोमेश्वर, मासी, देघाट, बग्वालीपोखर, दन्या, जागेश्वर, आदि बाजारों में ई-रिक्शा कूड़ा वाहन दिये गये हैं, जो नियमित रूप से बाजारों का कूड़ा उठाते हैं। इसके अतिरिक्त जनपद अल्मोड़ा के 11 विकास खंडों में सप्ताहवार निर्धारित दिनों में दो कूड़ा वाहन (पिकअप) द्वारा अवशिष्ट निस्तारण का कार्य नियमित रूप से किया जा रहा हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत रानीखेत नगर क्षेत्र में लगे फायर हाइड्रेंटों का किया परीक्षण

5-स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों में स्वजल विभाग द्वारा प्लास्टिक अपशिष्ट निस्तारण के लिये प्रत्येक विकास खंड़ में काम्पेक्टर शेड का निर्माण किया जा रहा हैं। वर्तमान में आठ विकास खंडों जिनमें मुख्यतः हवालबाग, धौलादेवी, द्वाराहाट, भिकियासैंण एवं स्याल्दे लमगड़ा, ताडीखेत, भैसियाछाना में काम्पेक्टर मशीनें द्वारा कार्य गतिमान है। जिला पंचायत द्वारा उनका संचालन करते हुये ग्रामीण बाजारों से एकत्रित होने वाले प्लास्टिक अपशिष्ट को काम्पेक्ट कर वेल्स तैयार किये जाने के उपरान्त रिसाइकिलिंग हेतु उधम सिंह नगर भेजे जाने की प्रक्रिया गतिमान हैं। वर्तमान में जिला पंचायत द्वारा 8.5 टन प्लास्टिक अपशिष्ट के वेल्स तैयार कर रिसाईकिलिंग हेतु उधम सिंह नगर भेजी गयी है।

6-पोखरखाली स्थित जिला पंचायत भूमि पर बारातघर का निर्माण करवाते हुये पंचायत की आय में बृद्धि का प्रयास किया जा रहा है।

7- जिला पंचायत की आय बढ़ाने के उददेश्य से उपविधियों/ उपनियमों को तैयार कर सृजन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रान्नर्गत निर्माणाधीन व्यावसायिक भवनों के नक्शे स्वीकृत किये जाने की उपविधि भी तैयार की जा रही है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:कलेक्ट्रेट परिवार ने अपर जिलाधिकारी सी.एस. मर्तोलिया को दी भावपूर्ण विदाई।

8-ग्रामीण क्षेत्रों के चौमुखी विकास के लिये राज्य वित्त आयोग/ 15वीं वित्त आयोग से प्राप्त अनुदानों से सम्पर्क मार्ग, पुलिया निर्माण, जल संरक्षण/सर्वधन कार्य, फील्ड निर्माण, पेयजल योजना, सार्व०शौचालय, जनमिलन केन्द्रो / बारातघर का निर्माण, सार्वजनिक स्थलों में सौर उर्जा लगाये जाने तथा जिला पंचायत की परिसम्पतियों का रख-रखाव के साथ-साथ कार्य योजना तैयार करते हुये सम्मानित सदस्यों के मांग अनुरूप उनके जिला पंचायत क्षेत्रों में निरन्तर विकास कार्य किये जाने का प्रयास किया जायेगा।

9- दैवीय आपदा, स्पेशल कम्पोनेन्ट, विधायक निधि, सांसद निधि, आदि से प्राप्त अनुदान से कार्यदाई संस्था के रूप में ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य सम्पादित किये जा रहे है।

10-जिला पंचायत के समस्त सम्मानित सदस्यों को दलगत राजनीति से हटकर उचित सम्मान दिये जाने के साथ-साथ विकास कार्यों में समान सहभागिता दी जायेगी तथा जनपद अन्तर्गत सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करते हुये, जनसम्पर्क अभियान चलाकर ग्रामीण क्षेत्रों की मूलभूत समस्यायों का निराकरण किये जाने का प्रयास जायेगा।

11-जिला पंचायत अल्मोड़ा को आदर्श जिला पंचायत बनाने में सामूहिक सहयोग से प्रयास किया

जायेगा।

इन्हीं आशा एवं कामनाओं के साथ,

दिनांक : 17 अक्टूबर 2025

(हेमा गैड़ा) अध्यक्ष, जिला पंचायत, अल्मोड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *