Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा ने कोतवाली सोमेश्वर पहुंचकर लिया सम्मेलन जिलें के पुलिस कप्तान ने जवानों संग किया रात्रिभोज, मनोबल बढ़ाने की अनूठी पहल

0
ख़बर शेयर करें -

दिनांक 19.11.2025 को श्री देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा कोतवाली सोमेश्वर पहुंचकर पुलिस अधिकारी/कर्म0गणों का सम्मेलन लिया गया। इस दौरान विभिन्न विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

1- सर्वप्रथम थाना हाजा में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारीगणों का सम्मेलन लेकर समस्यायें सुनी और निराकरण का आश्वासन दिया।
2- जवानों को नशे के विरुद्ध टीम वर्क के साथ कार्यवाही करने के लिये प्रोत्साहित किया।
3- कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत शांति एवं कानून व्यवस्था को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु गश्त, पिकेट, चीता, पेट्रोलिंग आदि ड्यूटियां लगाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये।
4- वर्तमान परिदृश्य के देखते हुए संदिग्धों की तलाश हेतु सघन सत्यापन अभियान चलाने के निर्देश दिये गये।
5- जवानों को अपने-अपने बीट क्षेत्र में लगातार भ्रमणशील रहकर स्मार्ट एवं इफैक्टिव पुलिसिंग के लिये प्रोत्साहित किया।
साथ ही SSP अल्मोड़ा महोदय द्वारा कोतवाली सोमेश्वर में सभी रैंक के अधिकारी/पुलिस जवानों/होमगार्ड जवानों के साथ बैठकर रात्रिभोज (बड़े खाने) किया गया। जिससे आपसी तालमेल और विश्वास के साथ-साथ जवानों का मनोबल बढ़ेगा, सभी के मन में अच्छी भावना जागृत होगी और सभी अपने कर्तव्यों का पालन पूर्ण निष्ठा और ईमानदारी के साथ करने के लिए प्रेरित होंगे। सभी जवान काफी प्रसन्न नजर आए।
इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोमेश्वर श्री मदन मोहन जोशी, उ0नि0 श्री भगवान गिरि गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी/कर्म0गण मौजूद रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *