Almora : नगर की सड़को को गड्ढा मुक्त कराने की मांग को लेकर धरना देंगे मनोज तिवारी

अल्मोड़ा शहर और शहर के आस पास के इलाको की सड़कों पर पड़े गड्ढो से सड़को की बागड़ी हुई दशा को देखते हुए विधायक मनोज तिवारी ने लोनिवि के अफसरों पर नाराज़गी जतायी हैं।
इस नाराज़गी के चलते उन्होंने लोनिवि को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर नगर की सड़कों की मरम्मत नहीं करायी गयी तो वह आने वाली 7 अप्रैल को शिखर तिराहे पर धरने के लिए बैठ जाएंगे।
मनोज तिवारी का कहना है कि पिछले एक साल में करीब एक दर्जन बार पुष्कर सिंह धामी की तरफ से गड्ढे ठीक करवाने के लिए अफसरों को आदेश जारी किये जा चुके हैं। साथ ही मनोज तिवारी ने इस मामले को लेकर खुद भी विभागों को कई बार पत्र भेज चुके हैं।
इसके बाद भी अधिकारी इस बात को अनदेखी कर रहे हैं। जिसकी वजह से नगर की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विधायक ने कहा कि प्रदेश में नौकरशाही बेलगाम हो चुकी है। ये ही कारण है कि अफसर सीएम के आदेश को भी नहीं मान रहे हैं।
उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी है कि यदि अल्मोड़ा नगर समेत उनकी विस क्षेत्र की सड़कें गड्ढा मुक्त नहीं हुईं तो वह सात अप्रैल को कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ शिखर तिराहे पर धरने पर बैठ जाएंगे।