अल्मोड़ा लमगड़ा राजकीय महाविद्यालय स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया
आज महाविद्यालय में 02 अक्टूबर गॉधी जयन्ती के उपलक्ष्य में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया, जिसके अन्तर्गत महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई धास एवं झाडी कटान कराया गया।
साथ ही एक जन जागरूकता रैली महाविद्यालय से ब्लाक तहसील होते हुए निकाली गई जिसमें समस्त लोगो को सफाई एवं स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, इस अवसर पर प्राचार्य डॉ0 उषा रानी ने स्वच्छता के महत्व एवं वोकल फार लोकल अभियान के तहत-स्वरोजगार सम्बन्धी जानकारी दी
इस अवसर पर डॉ0 रेनू जोशी, असि0प्रो0 सिद्वार्थ कुमार गौतम, असि0प्रो0 नरेन्द्र प्रसाद आर्या, असि0 प्रो0 हेमन्त कुमार बिनवाल, श्री धर्मेन्द्र सिंह नेगी, श्री दया कृष्ण तिवारी,श्री अर्जुन सिह, श्री ललित सिंह, श्री हेम प्रकाश आर्या श्री डिगर सिंह एवं श्री दीपक कुमार पर्यावरण मित्र उपस्थित रहें। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 साधना पन्त द्वारा किया गया।