अल्मोड़ा दुग्ध उत्पादकों का 17जुलाई से दुग्ध क्रय मूल्य 1रूपये प्रतिलीटर बढ़ाने पर हुई सहमति

0
ख़बर शेयर करें -

 

 

अल्मोड़ा -15-जुलाई-आज यहां दुग्ध उत्पादकों के एक शिष्टमंडल ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा के प्रधान प्रवंधक व अध्यक्ष से ,दुग्ध संघ से जुड़ी अनेक समस्याओं पर चर्चा की चर्चा में 17जुलाई से दुग्ध क्रय मूल्य 1रूपये प्रतिलीटर बढ़ाने पर सहमति हुई,

 

 

।दुग्ध उत्पादकों ने पशु आहार अनुदान , दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन ससमय दिये जाने की मांग की, दुग्ध संघ अधिकारियों ने अभी इस वर्ष की इस मद की धनराशि शासन से अवमुक्त नहीं होने से बिलंब का कारण बताया, दुग्ध उत्पादकों द्वारा दो माह बिलंब से हो रहे भुगतान पर प्रतिमाह भुगतान की मांग की अधिकारियों ने कहा कि धीरे धीरे समय से भुगतान हेतु नीति बनाई जायेगी,

 

 

 

दुग्ध उत्पादकों ने सचिव बीमा, दुधारू पशुओं का बीमा कराने की भी मांग की इस पर प्रचलित बीमा योजनाओं के अलावा सरकार बीमा कंपनियों से तालमेल कर कार्यवाही का भी निर्णय लिया गया दुग्ध उत्पादकों ने कर्मचारियों की वेतन बिसंगति,वेतन रोके जाने के मामले को अनुचित बताते हुए सभी कर्मचारियों के लिए समान कार्यवाही,समान सुविधाओं दिये जाने का मुद्दा भी उठाया,

 

 

दुग्ध उत्पादकों ने राज्य व जिला योजना में इस वर्ष दुग्ध संघ को कम धन आवंटन पर चिंता प्रकट करते हुए विभिन्न स्तरों पर पुनः प्रयास करने की भी मांग की।

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *