अल्मोड़ा दुग्ध विकास संगठन फील्ड स्टाफ का कटा हुआ वेतन शीघ्र दिये जाने की मांग की है

0
ख़बर शेयर करें -

 

अल्मोड़ा 11जुलाई-आज यहां दुग्ध विकास संगठन ने दुग्ध संघ अल्मोड़ा द्वारा फील्ड स्टाफ के कुछ कर्मचारियों के वेतन में कटौती को अनुचित बताते हुए कटा हुआ वेतन शीघ्र दिये जाने की मांग की है तथा कहा है कि दुग्ध संघ अल्मोड़ा द्वारा अप्रैल माह का जो वेतन जुलाई में कर्मचारियों के खाते डाला गया है

 

 

 

उसमें फील्ड स्टाफ के दुग्ध संघ के कर्मचारियों के वेतन में कटौती की गयी है। पूछने पर जिसका कारण दुग्ध उपार्जन में कमी बताया गया है जबकि फील्ड में ही कार्यरत राजकीय दुग्ध पर्यवेक्षकों, महिला डेरी कर्मचारियों के वेतन में कोई कटौती नहीं की गयी है जो कि न्याय संगत नहीं है रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रधान प्रवंधक दुग्ध संघ अल्मोड़ा को भेजे पत्र में दुग्ध विकास संगठन ने कहा है कि दुग्ध उपार्जन में कमी के लिए प्रभारी उपार्जन तथा प्रवंधक भी जिम्मेदार हैं

 

 

 

उनके वेतन में कटौती नहीं की गयी है दुग्ध उत्पादकों को कम मूल्य भुगतान करने, दुग्ध मूल्य 2से 3माह बिलंब से भेजने जिससे दुग्ध उत्पादक दुग्ध संघ से बिमुख हो रहे हैं ऐसी लचर ब्यवश्था के लिए पूरा दुग्ध संघ प्रशासन भी जिम्मेदार है इसलिए अन्य कर्मचारियों के वेतन में कटौती क्यों नहीं की गयी यह सवाल पत्र में उठाया गया है।बिगत वर्ष गांवों में फैले खुरपका मुहपका रोग के चलते किसानों के बहुत से दुधारू पशुओं की मृत्यु हो गयी, बहुत पशुओं में दुग्ध उत्पादन क्षमता कम हो गयी,अनेक पशुओं की ब्यात प्रभावित हुई जिससे दुग्ध उत्पादन गिरा है दुग्ध संघ उस समय केवल मूक दर्शक बना रहा

 

 

 

 

इस बात का संज्ञान लिये बिना केवल कुछ कर्मचारियों के वेतन में कटौती उचित नहीं है इसलिए काटे गये वेतन का तुरंत भुगतान किया जाने की मांग करते हुए कहा है कि रूका वेतन भुगतान न करने की स्थिति में संगठन द्वारा पूर्व में दिए गये नोटिस के अनुसार आन्दोलन में यह बिन्दु भी सम्मिलित किया जायेगा यह चेतावनी पत्र में दी गयी है पत्र की प्रति मुख्यमंत्री उत्तराखंड, दुग्ध विकास मंत्री, सचिव दुग्ध विकास, प्रवंध निदेशक उत्तराखंड को आपरेटिव डेरी फेडरेशन को भी भेजी गयी है पत्र में दुग्ध विकास संगठन के अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट, ब्रह्मानन्द डालाकोटी,जिला पंचायत सदस्य शिवराज बनौला के हस्ताक्षर हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *