धरने प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस की सर्वदलीय बैठक
देश में चल रहे घटनाक्रम और देहरादून के न्यू कैंट रोड पर धरने प्रदर्शन पर रोक जैसे मुद्दों को लेकर कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में सर्वदलीय बैठक आयोजित करेगी कांग्रेस
पार्टी के अध्यक्ष करन माहरा के आह्वान पर कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में राज्य और देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा होगी और इस बैठक में विपक्षी दलों के नेता भाग लेंगे। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ मीडिया पैनलिस्ट राजीव महर्षि ने कहा कि जिस प्रकार की स्थिति भारतीय जनता पार्टी ने इस देश की कर दी है,
उससे यह साफ हो जाता है कि भाजपा सरकार देश में सांप्रदायिक सद्भावना खराब करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर सभी विपक्षी दल एकत्रित होंगे और एक सर्वदलीय बैठक में भाग लेकर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि सर्वदलीय बैठक की बहुत ज्यादा आवश्यकता इसलिए पड़ी क्योंकि उदयपुर की घटना सबके सामने हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के सोशल मीडिया और आईटी सेल से जुड़े लोग व भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं, जिस कारण देश की सद्भावना खराब हो रही है।