Alert of China pneumonia:चीन में फैली बीमारी को लेकर राजस्थान में अलर्ट जारी,जाने इस बीमारी के लक्षण

0
ख़बर शेयर करें -

एक बार फिर से चीन विश्व की चिंताएं बढ़ा रहा है। कोरोना वायरस  के बाद चीन एक और बीमारी ने दुनिया को अलर्ट कर दिया है। बताया जा रहा है कि इस बार भी बीमारी की उत्पत्ति चीन से ही मानी जा रही है। इस नई बीमारी को लेकर भारत में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट पर आ गया है।

🔹स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी जारी

राजस्थान के स्वास्थ्य विभाग ने चीन में बढ़ रहे निमोनिया (Pneumonia) के मामलों में के मद्देनजर निगरानी बढ़ाने के लिए राज्य के सभी जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों के लिए परामर्श जारी किया है। निदेशालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के निदेशक ने राजस्थान के सभी मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य/ प्रमुख चिकित्सा अधिकारी और समस्त मुख्य चिकित्सा अधिकारियों तथा निजी अस्पतालों को प्रभावी निगरानी करने के लिए एडवाइजरी जारी की है।

यह भी पढ़ें 👉  Almora News:एसएसपी अल्मोड़ा के सख्त निर्देशों पर वारंटियों की लगातार गिरफ्तारियाँ सल्ट पुलिस ने 01 वांरटी अभियुक्त को रामनगर जनपद नैनीताल से किया गिरफ्तार

🔹निगरानी तंत्र को सुचारू रखना जरूरी

एडवाइजरी के अनुसार, पिछले कई सप्ताह से चीन में बड़ी संख्या में बच्चे श्वसन रोग से पीड़ित हैं। यह संख्या लगातार बढ़ रही है। इन बच्चों में इन्फ्लूएन्जा, माइक्रोप्लाजमा न्यूमोनिया एवं सॉर्सकोव-2 (Sorskov-2) आदि सामान्य कारणों से हो सकता है। भारत सरकार के संदर्भ पत्र से अवगत कराया गया कि अब तक प्राप्त जानकारी के अनुसार वहां चिंताजनक स्थिति नहीं है, लेकिन निगरानी तंत्र को सुचारू रखा जाना चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *