उत्तराखंड की एवरेस्ट फतेह विजेता अमीषा चौहान,को किया गया सम्मनित
देहरादून:-एवरेस्ट फतह करने वाली देश की पहली डैफ मांउटेनियर अमीषा को आम आदमी पार्टी ने सम्मानित किया। आम आदमी पार्टी ने सरकार से अपील की कि ऐसे खिलाडियों की सरकार मदद करे।
टिहरी जिले के भैंसवाडी गांव की रहने वाली अमीषा चैहान ने माउंट एवरेस्ट फतह किया है।आम आदमी पार्टी के प्रदेश संगठन समन्वयक जोत सिंह बिष्ट और अन्य पदाधिकारियों ने अमीशा चैहान और उनके माता-पिता को आज प्रदेश कार्यालय में सम्मानित किया।
जोत सिंह बिष्ट ने इस दौरान कहा कि अमीषा ने अपने बचपन में पायलट बनने का सपना देखा था ,लेकिन उनका वह सपना पूरा नहीं हो सका और उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम शुरू किया ,लेकिन होनी को कुछ और ही मंजूर था
और अमीषा ने उत्तरकाशी में 2017 में ट्रेकिंग की शुरुआत की जिसके बाद उनकी मुलाकात बछेंद्री पाल से हुई और वहीं से उन्होंने प्रेरणा ली। अमीषा चौहान ने बताया कि वो भारत की पहली डैफ स्कींग प्लेयर हैं और 2024 में होने जा रहे आलंपिक्स के लिए उन्हें सरकार अगर मदद करे तो वो राज्य के साथ देश का नाम भी रौशन करेंगी।