बागेश्वर गरुड़-कौसानी राष्ट्रीय राजमार्ग में दर्दनाक हादसा एक की मौत

ख़बर शेयर करें -

 

बागेश्वर ज़िले में दर्दनाक हादसा बागेश्वर गरुड़-कौसानी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 109K मार्ग सीमार पर बस और बाइक की आमने समने टक्कर में बाईक चालक युवक की मौके पर मौत हो गई है। हादसे में एक अन्य युवक घायल भी हो गया है।

 

 

 

मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिलाअस्पताल भेज दिया है। गंभीर घायल युवक को बैजनाथ सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

 

 

 

 

 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बैजनाथ थाना क्षेत्र के हरिद्वार छीना में हल्द्वानी से आ रही बस यूके 04PA 0954 और बागेश्वर से गरुड़ की ओर जा रही बाइक यूके 02A 8418 में सीधी टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था की बाइक चालक देवेंद्र कुमार पुत्र दीवान राम उम्र 28 साल निवासी बोहाला की मौके पर ही मौत हो गई,

 

 

 

जबकि नवीन चंद्र पुत्र पदम राम उम्र 38 साल निवासी उतरौडा, कपकोट गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी बैजनाथ से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बस को कपकोट निवासी बलवंत सिंह कनवाल चला रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।

 

रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *