अल्मोड़ा में 9 अप्रैल को होने वाली UKPSC की वन आरक्षी परीक्षा को लेकर हुई बैठक,जाने कितने अभ्यर्थी हुए पंजीकृत

0
ख़बर शेयर करें -

अल्मोड़ा।जिले में नौ अप्रैल रविवार को होने वाली उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की वन आरक्षी परीक्षा को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुवार को परीक्षा की तैयारी को लेकर बैठक की गई। जिलेभर में परीक्षा को लेकर 53 केंद्र बनाए गए हैं।

कुल 11 हजार 130 परीक्षार्थी है पंजीकृत

अल्मोड़ा कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में एडीएम सीएस मर्तोलिया ने परीक्षा केंद्रों के लिए नामित सेक्टर मजिस्ट्रेटों को परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न कराने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षा केंद्र में बिजली, पानी व्यवस्था दुरुस्थ करने, आयोग के सभी दिशा निर्देशों का भलीभांति पालन करने समेत परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की समस्या आने पर लोक सेवा आयोग से जनपद में नामित आयोग प्रतिनिधि से संपर्क करने के निर्देश दिए। साथ ही पुलिस विभाग के अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिये।

बैठक में यह लोग रहे मौजूद

बैठक में संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत जयकिशन, एसडीएम सदर गोपाल सिंह चौहान, सीईओ हेमलता भट्ट समेत आयोग के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *