यहाँ मोहल्ले में घुसा गुलदार मचा हड़कंप देखें वीडियो
पौड़ी शहर से सटे प्रेमनगर मोहल्ले में मादा गुलदार के अपने शावकों के साथ दिखाई देने पर हड़कंप मच गया!आनन-फानन में स्थानीय निवासियों द्वारा दी गई सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची,जहां विभाग की टीम द्वारा सर्च अभियान चलाते हुए गश्त लगाई गयी।
मौके पर पहुंचे वन दरोगा अरविंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वन विभाग की टीम के साथ वह हॉस्पिटल मोहल्ले की ओर गश्त कर रहे थे,इतने में उन्हें प्रेमनगर में गुलदार के शावकों के साथ दिखायी देने की सूचना मिली, इसको लेकर वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे,जहां विभाग की टीम द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है,
वन दरोगा ने बताया कि क्षेत्र में पहले से ही गुलदार की दहशत को देखते हुए इसी स्थान से कुछ ही दूरी पर पिंजरा लगाया गया है। गुलदार की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है,यदि गुलदार की गतिविधि इस तरफ ज्यादा दिखाई देती है तो पिंजरे का स्थान परिवर्तित कर दिया जाएगा।