अल्मोड़ा नगर के लिए एक बड़ी खुशखबरी,कई मोहल्लों को जोड़ा जाएगा सीवर लाईन
अल्मोड़ा नगर के लिए एक बड़ी खुशखबरी,कई मोहल्लों को जोड़ा जाएगा लाईन
अल्मोड़ा नगर में काफी लम्बे समय से रूके पड़े तीसरे और चौथे फेज के सीवर लाईन निर्माण का आज धार की तूनी में जनधिकार मंच के संयोजक तिरलोचन जोशी ने पूजा अर्चना और नारियल अर्पित कर शुभारंभ किया गया
इस मौके पर उन्होंने का की नगर में बन रही लगभग 25 करोड़ की लागत से कार्यदायी संस्था जल निगम निर्माण शाखा अल्मोड़ा द्वारा भगवती प्रसाद शर्मा क्रसंटक्शन कम्पनी द्वारा किया जा रहा हैं। प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में लंबित तीसरे और चौथे फेज के निर्माण के लिए धनराशि अवमुक्त की थी।
इस सीवर लाईन निर्माण से धार की तूनी,एन टी डी, पातालदेवी, पश्चिमी पोखरखाली, रानीधारा, सांईबाबा कालॊनी, बक्शीखोला, चॊसार, जाखनदेवी, गुरूरानी खोला, तल्ला गल्ली, मल्ला गल्ली, पनियाउडियार, लक्ष्मेश्वर, कपीना और पाण्डेखोला क्षेत्र की सीवर समस्या का समाधान होने से इन मोहल्लों को एक बड़ा फायदा होगा
कार्यक्रम में अपर सहायक अभियन्ता जल निगम दीपक जोशी , प्रधान शैल हरेन्द्र शैली ,ओमप्रकाश जोशी , कमल रावत, हरीश राना , मनोज कुमार, अनिल जोशी, योगेश राना सहित निर्माण करने वाली कम्पनी के इंजीनियर मौजूद रहे।