दुर्गालिया के गांव की अच्छी पहल मेरा गांव मेरा जंगल के तहत 6000 पेड़ों से बनाया जंगल
सोमेश्वर
मेरा गांव मेरा जंगल के तहत दुर्गा लिया के जंगल में 2017 से अभी तक लगभग 6000 से अधिक पौधों का रोपण किया जा चुका है
आज पौधों को देखने के लिए इनका निरीक्षण करने के लिए प्रभागीय वनाधिकारी महातिन यादव अपनी वन विभाग की टीम को लेकर पहुंचे और उन्होंने मेरा गांव मेरा जंगल के तहत जो पर्यावरण बचाने के लिए अभियान चलाया है
उस जंगल मेंउत्तीस के पेड़ों का पौधारोपण भी किया और मेरा गांव मेरा जंगल के स्वयंसेवकों को पेड़ों की सुरक्षा कैसे करें आज से जंगलों को कैसे बचाएं स्वयंसेवकों को उसके बारे में जानकारियां भी दी और वन विभाग द्वारा जो भी इस जंगल को बचाने की मुहिम में जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी
वह वन विभाग द्वारा आपको मुहैया कराई जाएगी और इस अभियान की इस मुहिम की सराहना करते हुए पूरे 3 हेक्टेयर में लगे पौधों का निरीक्षण किया
उनके साथ वन क्षेत्राधिकारी मनोज लोहनी वन दरोगा हीरा सिंह बिष्ट वन दरोगा दीवान सिंह बजेठा वनरक्षक अनूप पवार जुगल किशोर नंदन सिंह शिवेंद्र बोरा पूरन सिंह सभी लोगों के द्वारा वृक्षारोपण कर पेड़ों का निरीक्षण करते हुए पर्यावरण को बचाने के लिए प्रभागीय वन अधिकारी द्वारा जानकारियां दी गई
रिपोर्ट भूपाल बोरा