अल्मोड़ा पुलिस ने पैरोल पर रिहा एक सिद्धदोष बंदी को धुमाकोट पौड़ी गढ़वाल से किया गिरफ्तार

0
ख़बर शेयर करें -

थाना भतरौजखान में पंजीकृत एफआईआर न0- 06/2019, धारा 8/20 एन0डी0पी0एस0एक्ट से सम्बन्धित सिद्धदोष बंदी दिनेश सिंह पुत्र बलवन्त सिंह निवासी कोटा पिंगली थाना/तहसील धूमाकोट जनपद पौड़ी गढ़वाल को  जिला कारागार अल्मोड़ा से 90 दिवस पैरोल पर रिहा किया गया था। उक्त सिद्धदोष बंदी दिनेश सिंह पैरोल अवधि समाप्त होने के उपरांत भी जिला कारागार अल्मोड़ा में उपस्थित नही हो रहा था, जिस पर सिद्धदोष बंदी दिनेश सिंह की गिरफ्तारी हेतु मा० न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया था। 

  न्यायालय के आदेश के अनुपालन में थाना भतरौजखान पुलिस द्वारा ठोस सुरागरसी-पतारसी कर *सिद्ध दोष बंदी दिनेश सिंह उपरोक्त को दिनांक- 14 मई को तहसील क्षेत्र धूमाकोट, पौड़ी गढवाल से गिरफ्तार कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।  

पुलिस टीम

1- एएसआई विजय सिंह रावत, थाना भतरौजखान

2-कानि0 शादाब खान, थाना भतरौजखान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *