पिथौरागढ़ के नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व निदेशक पर हुआ मुकदमा दर्ज
पुलिस ने पिथौरागढ़ के नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व निदेशक डॉ अम्बरीष शरण विद्यार्थी के विरुद्ध वित्तीय अनियमितता और भ्रष्टाचार के मामले में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें कि नन्ही परी सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के कुलसचिव डॉ हेमंत कुमार जोशी ने पिथौरागढ़ कोतवाली में तहरीर दी थी कि इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व निदेशक ने कॉलेज में विभिन्न वित्तीय गड़बड़ियों के साथ ही भ्रष्टाचार किया है। जिसकी जांच पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी द्वारा की गई ,
जांच में पाया गया कि डॉक्टर अम्बरीष शरण विद्यार्थी ने वित्तीय गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार करते हुए कॉलेज में लगभग 15 लाख 35 हजार रुपयों का गबन किया है। जिलाधिकारी द्वारा इसकी जांच शासन को भेजी गई। तहरीर के आधार पर कोतवाली पिथौरागढ़ में सीमांत इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व निदेशक डॉ अम्बरीष शरण विद्यार्थी के के मामला दर्ज किया गया है।