बड़ी समस्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र महिला चिकित्सक चिकित्सक की माँग
अल्मोड़ा -भैसियाछाना बिकास खंड के सेराघाट प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पांच सालों महिला चिकित्सक होने के कारण भैसियाछाना सेराघाट के लोगों को बहुत समस्याओं का ससमन करना पड़ता हैं
रीठागाडी दगड़ियों संघर्ष समिति के अध्यक्ष प्रताप सिंह नेगी का कहना है।रीठागाड क्षेत्र का 80साल पुराने सेराघाट का अस्पताल है। जबकि यह क्षेत्र पिथौरागढ़ व बागेश्वर जिले के सीमांत क्षेत्र का केंद्र लेकिन पांच वर्ष बीतने के बाबजूद भी आज तक यहाँ महिला चिकित्सक की नियुक्ति नहीं हुई। जबकि सेराघाट से अल्मोडा की दूरी 60से 70किलोमीटर है।
जिसमें महिलाओं का प्रसव सम्बन्धी समस्या एसए दिन बनी रहती है गर्भवती महिलाओं का प्रसव किया जाता है।
जिसको लेकर यहाँ की जनता का शासन प्रशासन व सरकार से स्वास्थ्य संबंधित समस्यायों के निराकरण हेतु कार्रवाई करने की मांग की गई है है
मांग करने वाले ग्राम प्रधान पूजा आर्य,बलबीर सिंह,मनोज कुमार, भूतपूर्व क्षेत्रीय पंचायत सदस्य संतोष कुमार, बंशी दंत, क्षेत्रीय पंचायत सदस्य दुर्गा पाल,महिला संगठन के महिलाओं उपस्तिथ रहीं