यहाँ गुलदार ने एक व्यक्ति को किया घायल बालबाल बचा ग्रामीण
खेत में घात लगाए बैठे गुलदार के बच्चे ने 54 वर्षीय एक व्यक्ति पर हमला कर घायल कर दिया। घायल के शोर मचाने के बाद गुलदार उसे छोड़ गौला नदी की और भाग गया।
घायल को शांतिपुर अस्पताल ले जाया गया जहा पर घाव में मरहम पट्टी कर उसे घर भेज दिया है। वही वन विभाग की टीम देर शाम घायल के घर पहुंची और जानकारी जुटाई।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से गुलदार रिहासि इलाको में घूम रहा है ग्रामीणों ने वनविभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है