यहाँ नदी में डूबी कार का हिस्सा रेत में डूबा दिखाई देने से मैच हड़कंप
टिहरी-ब्रेकिंग-ऋषिकेश श्रीनगर नेशनल हाईवे पर व्यासी के समीप अटाली गंगा होटल के समीप नदी में एक कार का हिस्सा रेत में डूबा दिखाई दिया,
पुलिस एसडीआरएफ के सर्च के दौरान अमित बिजत्रा निवासी कौलागढ़ देहरादून रहने वाले का आधार कार्ड,बैग,मोबाइल और एसबीआई शाखा पौड़ी का आईडी कार्ड बरामद हुआ है
नदी में एसडीआरएफ द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है
बताया जा रहा है कि 2 दिन पहले की घटना है घटना से पहले परिवारजनों ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज की गई थी जिसके बाद पुलिस व एसडीआरफ द्वारा सर्च अभियान.चलाया गया