बागेश्वर विकासखंड अंर्तगत काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार की दहशत
बागेश्वर विकासखंड अंर्तगत काफलीगैर तहसील के असों गांव में गुलदार की दहशत
गुलदार की दहशत कम होने का नाम नही ले रही बीते दिन गुलदार ने इसी गाँव में दो बकरी व एक बैल को अपना निवाला बना चूका गुलदार
अब आवादी की ओर आने लगा है मुख्य मोटर मार्ग पर दुकान में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई गुलदार की तस्वीरों को देख गाँव में दहशत का माहौल बना हुआ।कुछसमय पूर्व असों गांव में एक बुजुर्ग महिला को गुलदार मौत के घाट उतार चुका है
अब ग्रामीणों ने वन विभाग से मांग की सम्पूर्ण इलाकें में रात्रि गस्तबढ़ाई जाय पिंजड़ों की संख्या बड़ाई जाय और गुलदार को आदमखोर घोषित कर मार गिराया जाय।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया