यहाँ बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की हुई दर्दनाक मौत
रामनगर के मौहल्ला खताडी क्षेत्र में एक निर्माणधीन मकान में काम करने के दौरान बिजली का करंट लगने से एक मजदूर की मौत हो गई।
मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया। मामले में कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मोहल्ला खताड़ी स्थित एक निर्माणधीन भवन में मूल रूप से बिहार निवासी अब्दुल वारिस 24 साल मजदूरी का कार्य कर रहा था।
इसी दौरान मजदूर को करंट लगने उसकी दर्दनाक मौत हो गई कोतवाल ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को देने के साथ ही शव का पोस्टमार्टम कराने की कार्रवाई की जा रही है उन्होंने बताया कि मामले में मृतक के परिजनों की ओर से तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।