ब्रेकिंग,जिला मुख्यालय में सुबह सुबह सरयु नदी हादसा सरयू नदी में रेत निकालने के दौरान एक मजदूर बह गया
ब्रेकिंग,जिला मुख्यालय में सुबह सुबह सरयु नदी हादसा सरयू नदी में रेत निकालने के दौरान एक नेपाली का मजदूर सरयू नदी के तेज़ धार में बह गया जल पुलिस व फ़ायर के जवानों द्वारा रेक्स्यू अभियान जारी।
शहर के कठायतबाड़ा वार्ड के झूला पुल के नीचे सरयू नदी से रेता निकालने के दौरान एज नेपाली मजदूर उफनती सरयू नदी में बहा। सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टीम ने रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया।
अब तक डूबे नेपाली का कुछ पता नही चल पाया सरयू नदी में लगातार डूबने की घटनाएं बड़ी अब तक कुल 4 लोग अपनी जान गवां चुके लोग सिलसिला जारी स्थानीय लोगों ने कोतवाली पुलिस व प्रशासन से सरयू नदी में रेत इत्यादि के लिए खनन करने वालों से सख़्ती से कारवाई की मांग की।
रिपोर्ट हिमांशु गढ़िया